Monday, 25 August 2025

IPS अधिकारियों के तबादले, 6 ट्रेनी को पहली पोस्टिंग, जयपुर कमिश्नरेट को मिले दो नए अधिकारी, अलवर और जोधपुर में भी बदलाव


IPS अधिकारियों के तबादले, 6 ट्रेनी को पहली पोस्टिंग, जयपुर कमिश्नरेट को मिले दो नए अधिकारी, अलवर और जोधपुर में भी बदलाव

जयपुर। राजस्थान सरकार ने रविवार दोपहर भारतीय पुलिस सेवा के 4 अफसरों के तबादले कर दिए। साथ ही 6 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को भी पहली पोस्टिंग दी गई है। इन तबादलों और नियुक्तियों के बाद जयपुर कमिश्नरेट, जोधपुर कमिश्नरेट और अलवर समेत कई जिलों में नए अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगे।

जयपुर कमिश्नरेट को दो नए अधिकारी: हेमंत कलाल, जोधपुर कमिश्नरेट में एसीपी के पद पर तैनात थे, उन्हें जयपुर कमिश्नरेट (ईस्ट) में एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। उषा यादव, एएसपी पाली के पद पर कार्यरत थीं, उन्हें जयपुर कमिश्नरेट (चौमूं) में एसीपी के रूप में लगाया गया है।

अलवर और जोधपुर में बदलाव: कांबले शरण गोपीनाथ, जो अब तक जालोर के सांचौर में तैनात थे, को अलवर शहर में एडिशनल एसपी बनाया गया है। रोशन मीणा, सीकर के नीमकाथाना में तैनात थे, उन्हें जोधपुर कमिश्नरेट (वेस्ट) में एडिशनल डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है।
6 ट्रेनी आईपीएस को पोस्टिंग:
राज्य सरकार ने प्रशिक्षण पूरा कर चुके 6 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी है। इनमें शामिल हैं –अजय सिंह राठौर,आशिमा वासवानी,पाटिल अभिजीत तुलसीराम,जतिन जैन,माधव उपाध्याय,प्रतीक सिंह इन अफसरों को राज्य के विभिन्न जिलों में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

राज्य सरकार के इस फैसले को आगामी विधानसभा सत्र और पंचायत-निकाय चुनावों से पहले पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। जयपुर और जोधपुर जैसे बड़े शहरों में अतिरिक्त अधिकारियों की नियुक्ति से कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की रणनीति स्पष्ट दिखाई देती है।

Previous
Next

Related Posts