केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री शर्मा की उपस्थिति में रिफाइनरी मेन कंट्रोल रूम (आरएमसीआर) का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने डीसीयू (Delayed Coker Unit) और सीडीयू (Crude Distillation Unit) का सघन निरीक्षण कर तकनीकी पहलुओं और उत्पादन क्षमता की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी राज्य की औद्योगिक और आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि राजस्थान की ऊर्जा सुरक्षा भी मजबूत होगी।
केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘ऊर्जा सुरक्षित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने तकनीकी टीम और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने का आह्वान किया।
रिफाइनरी के उद्घाटन और निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना राजस्थान में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में निर्णायक साबित होगी। साथ ही, पेट्रो-केमिकल उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।