Friday, 22 August 2025

जोधपुर-दिल्ली कैंट वाया जयपुर वंदे भारत ट्रेन को मिली मंजूरी:जयपुर को मिलेगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात


जोधपुर-दिल्ली कैंट वाया जयपुर वंदे भारत ट्रेन को मिली मंजूरी:जयपुर को मिलेगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

जयपुर। राजस्थान को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की एक और सुविधा मिलने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जोधपुर-दिल्ली कैंट वाया जयपुर वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी दे दी है। इससे जयपुर को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। वर्तमान में जयपुर से अजमेर-चंडीगढ़ वाया दिल्ली कैंट और उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐतिहासिक कदम पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बधाई भी दी है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, नई ट्रेन जोधपुर से दिल्ली कैंट का सफर सिर्फ 8 घंटे में तय करेगी।

छह प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव

जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का ठहराव राजस्थान के छह स्टेशनों पर होगा। इनमें शामिल हैं: डेगाना, मकराना, फुलेरा,जयपुर,अलवर,रेवाड़ी इसके अलावा ट्रेन हरियाणा में गुरुग्राम होकर दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

प्रस्तावित समय-सारणी (प्रारंभिक)

जोधपुर से दिल्ली कैंट:

  • जोधपुर – प्रस्थान 05:30

  • डेगाना – 07:04 / 07:06

  • मकराना – 07:34 / 07:36

  • फुलेरा – 08:45 / 08:47

  • जयपुर – 09:35 / 09:40

  • अलवर – 11:18 / 11:20

  • रेवाड़ी – 12:23 / 12:25

  • गुरुग्राम – 13:00 / 13:01

  • दिल्ली कैंट – आगमन 13:30

दिल्ली कैंट से जोधपुर:

  • दिल्ली कैंट – प्रस्थान 15:10

  • गुरुग्राम – 15:40 / 15:41

  • रेवाड़ी – 16:25 / 16:27

  • अलवर – 17:13 / 17:25

  • जयपुर – 19:10 / 19:15

  • फुलेरा – 20:08 / 20:10

  • मकराना – 20:54 / 20:56

  • डेगाना – 21:24 / 21:26

  • जोधपुर – आगमन 23:15

बढ़ेगी हाईस्पीड कनेक्टिविटी

राजस्थान लंबे समय से राजधानी दिल्ली से हाईस्पीड रेल नेटवर्क से जुड़ने का इंतजार कर रहा था। अब जोधपुर-दिल्ली कैंट वाया जयपुर और बीकानेर-दिल्ली कैंट वाया चूरू दोनों रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी मिल चुकी है। इससे राज्य के यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

रेलवे बोर्ड ने अगले सप्ताह तक दोनों रैक उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। संभावना है कि अगस्त अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह में नई वंदे भारत सेवाएं शुरू हो जाएंगी। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल ने रेल मंत्री से मुलाकात कर तेजी लाने का आग्रह किया था।

    Previous
    Next

    Related Posts