Thursday, 21 August 2025

पुलिस ने रोड पर मारपीट-तोड़फोड़ और हत्या के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार


पुलिस ने रोड पर मारपीट-तोड़फोड़ और हत्या के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रोड पर मारपीट, तोड़फोड़ और हत्या के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले उस युवक को पकड़ा जिसने श्रमिक पर गाड़ी चढ़ाई थी, उसके बाद देर रात कार में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। बुधवार को दोनों की अदालत में पेशी से पहले परेड कराई गई।

सीआई मुरलीपुरा विरेंद्र कुरील ने बताया कि 16 अगस्त को रोड नं. 5 पर एक साथ दो घटनाएं हुईं। परिवादी राजेश यादव और महिला परिवादी अर्चना देवी ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई, जिस पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस ने जांच में सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर प्रयुक्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर खंगाले। वाहन मालिक से पूछताछ में सामने आया कि गाड़ी उसके बेटों कुलदीप और सुभाष के पास थी। इसके बाद पुलिस ने श्रीमाधोपुर, सीकर में दबिश देकर कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया।

कुलदीप की गिरफ्तारी के बाद अन्य दो युवक फरार हो गए। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और अंततः दोनों आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया। सुभाष चौधरी (25) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी जसवंतपुरा, जिला सीकर, हाल निवासी किराएदार पवन चौधरी, फ्लैट नंबर G-1, प्लॉट नंबर 93, अवधपुरी, नांगल जैसा बोहरा पुलिया, थाना करधनी, जयपुर।मुकेश रोलानिया (24) पुत्र हरलाल जाट निवासी सेवा की ढाणी, नीमेड़ा, थाना खंडेला, जिला सीकर, हाल निवासी किराएदार पवन चौधरी, उसी फ्लैट, थाना करधनी, जयपुर।

दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम उन्हें घटनास्थल लेकर पहुंची और क्राइम सीन पर मौके की तस्दीक कराई। पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि और पूछताछ की जा सके।

Previous
Next

Related Posts