Thursday, 21 August 2025

जयपुर में बंद कार से मिले दो मासूम भाइयों के शव, इलाके में सनसनी


जयपुर में बंद कार से मिले दो मासूम भाइयों के शव, इलाके में सनसनी

जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र के नगतलाई इलाके में मंगलवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ बंद कार से दो नाबालिग भाइयों के शव बरामद हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक बच्चों की पहचान अनस (8) और अहसान (5) के रूप में हुई है, जो मूलतः महवा (दौसा) निवासी शहजाद के बेटे थे।

घर के पास खेलते समय अचानक गायब हुए: डीसीपी करण शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चे मंगलवार शाम को घर के पास खेल रहे थे। कुछ ही देर बाद वे अचानक लापता हो गए। जब परिजनों ने उन्हें ढूँढना शुरू किया, तो काफी देर तक तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। परिजन घबराकर पुलिस के पास पहुँचे और सूचना दी।

कार से मिले बेसुध, एक के शरीर पर खून के निशान: पुलिस की मदद से खोजबीन के दौरान दोनों बच्चे घर के पास खड़ी एक कार में बेसुध अवस्था में मिले। जब उन्हें बाहर निकाला गया तो एक बच्चे के शरीर पर खून के निशान भी पाए गए। स्थिति देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। तुरंत ही दोनों को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और शोक का माहौल है।

पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह मामला हत्या का है या हादसे का। एफएसएल टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से जांच की जा रही है। वहीं, परिजन इस घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं और हत्या की आशंका जता रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts