Sunday, 31 August 2025

श्रीगंगानगर की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया-2025, थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व


श्रीगंगानगर की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया-2025, थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर की मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जयपुर में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से चुनी गईं 48 फाइनलिस्ट्स के बीच कड़ी टक्कर हुई, जिसमें मणिका ने सबको पीछे छोड़कर ताज अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने मणिका की आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता और सामाजिक सोच को उनकी सबसे बड़ी ताकत बताया। आयोजन स्थल जयपुर में उपस्थित दर्शकों ने मणिका की जीत पर जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

अब मणिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में मंच पर उतरेंगी। उनकी जीत से न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में खुशी की लहर है।

श्रीगंगानगर में उनके परिवार और शुभचिंतकों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। मणिका की यह उपलब्धि प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है और राज्य सरकार ने भी उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts