Thursday, 21 August 2025

अजमेर: लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल तक 20.28 करोड़ की लागत से बनेगी 6 लेन सड़क, विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ


अजमेर: लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल तक 20.28 करोड़ की लागत से बनेगी 6 लेन सड़क, विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ

अजमेरवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल तक बनने वाली 6 लेन सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यह परियोजना 20.28 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी, जिसमें डामर और सीसी सड़क, डिवाइडर तथा नालियां बनाई जाएंगी।

गर्भवती महिलाओं और यात्रियों को मिलेगी राहत

देवनानी ने कहा कि जनाना अस्पताल जाने वाली यह मुख्य सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी, जिससे गर्भवती महिलाओं और मरीजों को बड़ी कठिनाई झेलनी पड़ती थी। नई 6 लेन सड़क से न केवल मरीजों को सुविधा होगी बल्कि यह मार्ग सीकर, परबतसर, नागौर और पुष्कर बाइपास से आने-जाने वाले वाहनों और आसपास के दर्जनों गांवों के लिए भी अहम साबित होगा।

विकास कार्यों की श्रृंखला

उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा चुके हैं।

  • लोहागल क्षेत्र में विद्यालयों का कायाकल्प

  • संस्कृत कॉलेज की स्थापना

  • पेयजल समस्या के समाधान के लिए बीसलपुर लाइन से बड़े रिजर्वायर का निर्माण (लोहागल, कोटड़ा और फॉयसागर में)

  • बीसलपुर से जलापूर्ति को 5 TMC से बढ़ाकर 7.5 TMC करना

  • गैस आधारित जीएसएस (Grid Sub-Station) की स्थापना

देवनानी ने कहा कि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग के समकक्ष होगी और अजमेर आने-जाने वाले लोगों के लिए एक नया, आधुनिक स्वरूप प्रस्तुत करेगी।

शिक्षा, रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आईटी पार्क स्थापित किया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। काजीपुरा में लेपर्ड सफारी का विकास किया जाएगा। इंजीनियरिंग कॉलेज को IIT की तर्ज पर अपग्रेड किया जा रहा है। साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और स्पीकर हेल्प डेस्क पहले से संचालित हैं, जिनसे हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, पंचायत समिति सदस्य अरुणा टाक, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, पार्षद भारती श्रीवास्तव, सरपंच पूजा गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन लोकेंद्र सिंह ने किया।

Previous
Next

Related Posts