रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट फंसे, वन विभाग ने 3 ड्राइवर और गाइड पर लगाया बैन
सवाई माधोपुर। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में शनिवार 16 अगस्त शाम एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया, जब कोर एरिया में 20 टूरिस्ट की जान आफत में पड़ गई। जोन नंबर-6 में सफारी पर निकले टूरिस्ट की कैंटर गाड़ी अचानक खराब हो गई।
गाइड छोड़कर चला गया, अंधेरे में फंसे पर्यटक: जानकारी के मुताबिक गाड़ी खराब होने के बाद टूरिस्ट के साथ गया गाइड मदद लाने का कहकर वहां से चला गया। पर्यटक शाम 6 बजे से लेकर 7.30 बजे तक अंधेरे में कोर एरिया में फंसे रहे। इस दौरान वहां मौजूद बच्चे डर के कारण रोने लगे। घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें बच्चों के रोने और पर्यटकों की घबराहट साफ सुनी जा सकती है।
वन विभाग की सख्त कार्रवाई: शिकायत मिलने के बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 कैंटर ड्राइवरों और गाइड की एंट्री रिजर्व में बैन कर दी है। विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए गाइडलाइन कड़ाई से लागू करने का आश्वासन दिया है।