झुंझुनूं जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अस्थायी ट्रांसफर से आहत एक महिला शिक्षक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। शिक्षिका की पहचान मधुबाला के रूप में हुई है, जो चूरू जिले के अग्रसेन नगर क्षेत्र में रह रही थीं। फिलहाल उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मधुबाला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बीकासी में कार्यरत थीं। हाल ही में शिक्षा विभाग ने उनका अस्थायी तौर पर स्थानांतरण रामपुरा रेनू गांव के स्कूल में कर दिया था। बताया जा रहा है कि इस अचानक हुए ट्रांसफर से वे मानसिक रूप से बेहद आहत हो गईं और अवसाद में चली गईं।
शिक्षिका और उनके परिवार का आरोप है कि यह स्थानांतरण अनुचित था और इससे उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया गया। परिवार का कहना है कि मधुबाला इस बदलाव से लगातार तनाव में थीं और इसी वजह से उन्होंने यह खतरनाक कदम उठाया।
इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि यह ट्रांसफर प्रशासनिक कारणों से किया गया था। हालांकि, घटना के बाद विभागीय कार्रवाई और जांच को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है, जबकि परिजन और स्थानीय लोग इस घटना से आहत हैं।