Saturday, 16 August 2025

पुलिस ने 1.50 करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार, बदमाश ने पैसों से खरीदा डंपर और छुड़वाई पत्नी की ज्वेलरी


पुलिस ने 1.50 करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार, बदमाश ने पैसों से खरीदा डंपर और छुड़वाई पत्नी की ज्वेलरी

जयपुर। जयपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 1.50 करोड़ रुपए की चोरी के मास्टरमाइंड को पकड़ लिया है। आरोपी अभिषेक सिंह (27) निवासी मोजिका अल्टिका बिल्डिंग, खोह नागोरियान को गुरुवार देर रात विद्याधर नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि चोरी की रकम से आरोपी ने एक डंपर खरीदा और पत्नी की बैंक में गिरवी रखी ज्वेलरी छुड़वाई।

डीसीपी (नॉर्थ) करण शर्मा ने बताया कि पुलिस पिछले सवा साल से अभिषेक सिंह की तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। फरारी के दौरान वह हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड जैसे राज्यों में ठिकाने बदलता रहा। पुलिस टीम को तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपी के जगतपुरा स्थित बंबई हॉस्पिटल इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद SHO राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में तीन दर्जन से अधिक बिल्डिंग की तलाशी ली गई और अंततः आरोपी को मोजिका अल्टिका बिल्डिंग से पकड़ा गया।

डीसीपी ने बताया कि अभिषेक सिंह के खिलाफ हत्या, किडनैपिंग और आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस को चकमा देने के लिए उसने यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर दर्जनों क्राइम सीरियल देखे और उनसे तरीके सीखे। पुलिस ने पहले ही इस मामले में एक युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

Previous
Next

Related Posts