Saturday, 16 August 2025

सीकर जिला कांग्रेस का कैंडल मार्च, SIR और भाजपा पर लगाए वोट चोरी के आरोप


सीकर जिला कांग्रेस का कैंडल मार्च, SIR और भाजपा पर लगाए वोट चोरी के आरोप

सीकर। सीकर जिला कांग्रेस ने गुरुवार शाम विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और भाजपा के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च जाट बाजार से शुरू होकर कल्याण सर्किल तक पहुंचा। इस दौरान महिलाओं ने 'वोट चोर, गद्दी छोड़' और 'बीजेपी मुर्दाबाद' के नारे लगाकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन शामिल हुए। सभी ने हाथों में जलते हुए मोमबत्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और SIR प्रक्रिया को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लाखों मतदाताओं, विशेषकर दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अगस्त को संसद में यह मुद्दा उठाकर भाजपा की सत्ता हासिल करने की कथित रणनीति का पर्दाफाश किया था।

सुनीता गठाला ने कहा कि भाजपा वोट चोरी के दम पर सत्ता में बनी हुई है। SIR प्रक्रिया लोकतंत्र पर हमला है और मताधिकार छीनने का सुनियोजित प्रयास है।" मार्च के समापन पर कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि SIR प्रक्रिया में अनियमितताएं बंद नहीं की गईं तो बड़े स्तर पर जनआंदोलन किया जाएगा।

    Previous
    Next

    Related Posts