Saturday, 16 August 2025

जयपुर में युवक पर लोहे की रॉड से कातिलाना हमला, हाथ-पैर की हड्डियां तोड़ीं


जयपुर में युवक पर लोहे की रॉड से कातिलाना हमला, हाथ-पैर की हड्डियां तोड़ीं

जयपुर। जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में लोहे की रॉड से एक युवक पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमलावरों ने युवक को धोखे से घर के बाहर बुलाकर ताबड़तोड़ वार किए और हाथ-पैर की हड्डियां तोड़कर लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका ऑपरेशन किया गया।

एसआई लेखराज ने बताया कि श्रीराम की नांगल स्थित अग्रसेन नगर निवासी आदित्य (25), जो बच्चों को ताइक्वांडो सिखाने का काम करता है, 12 अगस्त की शाम करीब 4 बजे अपने घर पर था। इस दौरान परिचित विशाल माडया घर आया और बातचीत के बहाने आदित्य को सड़क पर ले गया। तभी विशाल के तीन-चार साथी लोहे की रॉड लेकर आए और बिना कुछ कहे उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमलावरों ने हाथ-पैरों पर जोरदार वार किए, जिससे आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आस-पड़ोसी घरों से बाहर निकले, तो हमलावर मौके से भाग निकले। परिजनों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसके हाथ-पैर की टूटी हड्डियों का ऑपरेशन किया। घटना घर के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अस्पताल में भर्ती आदित्य ने बताया कि वह विशाल के परिवार के एक सदस्य को ताइक्वांडो सिखाता था। कुछ समय पहले विशाल ने फीस देने के बहाने उसे बुलाया और रास्ते में 5-6 अज्ञात युवकों ने रोककर विशाल के साथ मारपीट की। बाद में विशाल ने पुलिस में गवाह बनकर बयान देने का दबाव बनाया, लेकिन आदित्य ने मना कर दिया। इसी बात का बदला लेने के लिए उस पर यह हमला किया गया।

Previous
Next

Related Posts