Wednesday, 13 August 2025

जैसलमेर के युवक जलालुद्दीन ने भरा उपराष्ट्रपति पद का नामांकन


जैसलमेर के युवक जलालुद्दीन ने भरा उपराष्ट्रपति पद का नामांकन

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में अब राजस्थान के एक युवक ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। जैसलमेर निवासी जलालुद्दीन (38) ने सोमवार को राज्यसभा जाकर उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने इसके लिए 15 हजार रुपये की डिपॉजिट राशि जमा कराई है।

जलालुद्दीन का नामांकन दाखिल करने का यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी वह विभिन्न स्तरों पर चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा ले चुके हैं। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जैसलमेर सीट से और 2014 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर सीट से नामांकन दाखिल किया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था।

इसके अलावा वर्ष 2009 में जलालुद्दीन ने आसुतार बांधा पंचायत से वार्ड पंच का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें मात्र एक वोट से हार का सामना करना पड़ा। उनकी यह सक्रियता और अलग-अलग चुनावों में भागीदारी उन्हें स्थानीय स्तर पर चर्चा में रखती है।

    Previous
    Next

    Related Posts