प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कुल 18,541 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में बताया कि बैठक में 4 नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स, लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1बी और अरुणाचल प्रदेश के टाटो II हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है।
मंत्री वैष्णव ने कहा कि 6 सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं और अब 4 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है। इन प्रोजेक्ट्स के तहत ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पंजाब में प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिन पर कुल 4,594 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इनसे घरेलू चिप उत्पादन, पैकेजिंग और एडवांस्ड मटेरियल के क्षेत्र में तेजी आएगी और लगभग 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
बैठक में 11.165 किलोमीटर लंबे लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1बी को भी मंजूरी दी गई है, जिसमें 12 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए 5,801 करोड़ रुपये का निवेश स्वीकृत किया गया है। मंत्री ने कहा कि लखनऊ में मेट्रो की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी और इस परियोजना से शहर में यातायात व्यवस्था को बड़ी राहत मिलेगी।
इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में 8,146 करोड़ रुपये की लागत से 700 मेगावाट की टाटो II हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है। यह प्रोजेक्ट 72 महीनों में पूरा होगा और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भारत की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।