राजस्थान पुलिस सीआईडी (सिक्योरिटी) इंटेलिजेंस ने मंगलवार दोपहर जैसलमेर के चांदन फील्ड फायरिंग रेंज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महेन्द्र प्रसाद (32) पुत्र चनीराम, पल्यूं अल्मोड़ा (उत्तराखंड) का रहने वाला है और संविदा कर्मी के रूप में गेस्ट हाउस में तैनात था। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में रहकर डीआरडीओ व भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाक हैडलर को भेज रहा था।
सीआईडी (सिक्योरिटी) के आईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि राज्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रविरोधी और विध्वंसकारी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान इंटेलिजेंस इनपुट मिला कि चांदन फील्ड फायरिंग रेंज में कार्यरत महेन्द्र प्रसाद सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में है। वह यहां मिसाइल और अन्य हथियारों के परीक्षण कार्य के लिए आने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिकों व भारतीय सेना के अधिकारियों के आने-जाने से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।
संदिग्ध से सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की और उसके मोबाइल की तकनीकी जांच करवाई। जांच में पुष्टि हुई कि वह नियमित रूप से डीआरडीओ व सेना से संबंधित गोपनीय सूचनाएं पाक हैडलर को उपलब्ध करवा रहा था। सीआईडी इंटेलिजेंस ने उसे आधिकारिक राज अधिनियम और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूछताछ जारी है।