Wednesday, 13 August 2025

कर्ज से परेशान मां ने डेढ़ साल के मासूम संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान


कर्ज से परेशान मां ने डेढ़ साल के मासूम संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

जयपुर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। सीतापुरा के सुंदर विहार निवासी प्रिया सिंह (27) ने अपने डेढ़ साल के बेटे आर्विक को गोद में लेकर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां-बेटे के शव पटरियों से दूर जा गिरे। सूचना मिलने पर मालपुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। देर रात मृतका की मां की ओर से पति के कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने का मामला दर्ज करवाया गया।

एसएचओ मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रिया की शादी मई 2020 में विश्वकर्मा रोड नंबर-17 निवासी विकास से हुई थी, जो ऑटो रिक्शा चालक है। आरोप है कि विकास को जुआ खेलने की लत थी और इसी कारण उस पर 18-19 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। कर्जदारों के बार-बार आने और तंग करने से प्रिया मानसिक रूप से परेशान थी। 24 जुलाई को वह अपने बेटे के साथ पीहर सीतापुरा आ गई थी। पति विकास लगातार उसे वापस ले जाने की कोशिश करता रहा, लेकिन प्रिया ने साफ कहा कि कर्जदारों से छुटकारा मिलने के बाद ही वह उसके साथ जाएगी।

11 अगस्त को विकास प्रिया को लेने पीहर आया था, लेकिन कर्ज चुकाने के मुद्दे पर दोनों में बहस हो गई। विकास ने धमकी दी कि वह रिश्तेदारों में प्रिया को छोड़ने की बात फैला देगा। इसके बाद वह वहां से चला गया। अगले दिन तड़के प्रिया अपने बेटे को गोद में लेकर बिना बताए घर से निकल गई।

सुबह करीब 4:30 बजे प्रिया ने सीतापुरा के गोवर्धन नगर फाटक पर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। टक्कर में दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस को शवों की पहचान नहीं हो पाई थी, जबकि दूसरी ओर परिवार दोनों की तलाश में जुटा था। देर शाम मालपुरा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे परिजनों को शवों की तस्वीरें दिखाई गईं, जिसमें बेटे के कपड़ों से पहचान की गई। भाई मुकेश ने बताया कि यह वही कपड़े थे, जो उसने भांजे को राखी पर उपहार में दिए थे।

Previous
Next

Related Posts