Wednesday, 13 August 2025

जयपुर जिले के धमाना गांव में रास्ते के विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, 6 लोग घायल


जयपुर जिले के धमाना गांव में रास्ते के विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, 6 लोग घायल

जयपुर। मौजमाबाद थाना क्षेत्र के धमाना ग्राम पंचायत में मंगलवार सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पड़ोसी परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमले में बजरंग कसवां की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए।

थानाधिकारी उमराव सिंह के अनुसार, बजरंग कसवां और रामेश्वर डूडी के परिवारों के बीच लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे कहासुनी के बाद मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी का वार सिर पर लगने से बजरंग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल बजरंग को गिरने के बाद भी लाठी-डंडों से पीटा गया। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल बजरंग को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और झगड़े में शामिल दोनों पक्षों के कई लोगों को राउंडअप किया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Previous
Next

Related Posts