Wednesday, 13 August 2025

नूंह में हिंसक झड़प: पथराव, आगजनी और 10 लोग घायल


नूंह में हिंसक झड़प: पथराव, आगजनी और 10 लोग घायल

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते छतों से पथराव शुरू हो गया और कांच की बोतलें फेंकी जाने लगीं। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया और कई दुकानों में भी आग लगा दी गई। इस घटना में करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत अलग-अलग समुदाय के दो युवकों के बीच हुई मामूली बहस से हुई, जो धीरे-धीरे भीड़ में बदल गई और हिंसा फैल गई। हालात बिगड़ने पर राजस्थान बॉर्डर से सटे थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा। इसके बावजूद तनाव पूरी तरह कम नहीं हुआ, जिसके चलते पुलिस की दो कंपनियां इलाके में तैनात कर दी गई हैं।

फिलहाल पुलिस इलाके में गश्त कर रही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

    Previous
    Next

    Related Posts