Wednesday, 13 August 2025

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर से, अधिसूचना जारी


राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर से, अधिसूचना जारी

जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर से बुलाने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को सत्र की औपचारिक सूचना भेजनी शुरू कर दी है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र की तैयारियों की समीक्षा की और मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा की। इस बैठक में सदन को सुचारू और बिना हंगामे के चलाने पर चर्चा की जाएगी।

बजट सत्र के दौरान भारी हंगामा और गतिरोध देखने के बाद, देवनानी ने सर्वदलीय बैठक की परंपरा की शुरुआत की थी। इस बार भी उनका प्रयास है कि मानसून सत्र शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो।

विधानसभा का मानसून सत्र 7 से 10 दिन तक चलने की संभावना है। अंतिम फैसला विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति (BAC) की बैठक में लिया जाएगा। विधानसभा का पिछला बजट सत्र 24 मार्च को समाप्त हुआ था। संवैधानिक प्रावधान के तहत छह महीने के भीतर विधानसभा का सत्र बुलाना अनिवार्य होता है, जो सितंबर के अंत तक पूरा हो रहा था। इसी के तहत अब 1 सितंबर से सत्र आहूत किया गया है।

Previous
Next

Related Posts