राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ट्रक एक कंटेनर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों और 3 महिलाओं समेत कुल 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मारे गए सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रही थी, तभी दौसा जिले में सामने से आ रहे एक बड़े कंटेनर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 7-8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दौसा के एसपी सागर राणा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया टक्कर का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है। घायलों के इलाज के लिए जयपुर के अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है, वहीं स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।