Wednesday, 13 August 2025

‘आटा-साटा’ विवाद में फायरिंग, सास को लगी दो गोलियां


‘आटा-साटा’ विवाद में फायरिंग, सास को लगी दो गोलियां

जोधपुर। बोरूंदा थाना क्षेत्र के रावनियाना गांव में रविवार को ‘आटा-साटा’ विवाद के चलते एक युवक ने ससुराल पहुंचकर फायरिंग कर दी। इस हमले में युवक की सास को दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तुरंत एमडीएम अस्पताल, जोधपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार आटा-साटा’ प्रथा के तहत दो परिवारों के बीच रिश्ता हुआ था। रामदयाल जलवानियां ने अपनी बहन का विवाह कालूराम जाट के परिवार में किया था। बदले में कालूराम के घर से एक बेटी की शादी रामदयाल के घर होनी थी। रामदयाल ने अपनी बहन को कालूराम के घर भेज दिया, लेकिन कालूराम ने अपनी बेटी को रामदयाल के घर नहीं भेजा। इस वजह से दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था।

इसी विवाद के चलते आरोपी ने ससुराल पहुंचकर फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलने पर बोरूंदा पुलिस मौके पर पहुंची और जोधपुर से बुलाए गए एफएसएल दल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

Previous
Next

Related Posts