जयपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संकेत दिए हैं कि पार्टी संगठन में फेरबदल के तहत कुछ मौजूदा मंत्रियों को हटाकर उन्हें संगठन में लाया जा सकता है, वहीं संगठन पदाधिकारियों को सरकार में भेजने पर भी विचार किया जा रहा है।
मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने कहा, "हम तो कई मंत्रियों को भी संगठन में लेने की सोच रहे हैं। हमारे यहां से भी कई जा सकते हैं और उधर से भी हम ले सकते हैं। हमारे यहां संगठन सर्वोपरि है, संगठन ही सत्ता बनाता है। इसलिए सत्ता में जिसकी जरूरत होगी, उसे सत्ता में भेजेंगे।"
उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा में हर कार्यकर्ता एक सिपाही की तरह है, जिसे जहां जिम्मेदारी दी जाएगी, वहां पूरी निष्ठा से काम करेगा। राठौड़ ने कहा, "सिपाही को किस मोर्चे पर भेजना है, यह संगठन तय करेगा। किस मोर्चे पर वह फिट होता है, यह भी संगठन ही तय करेगा। लेकिन यह सब काम आवश्यकता होने पर करेंगे और कब करेंगे, यह समय आने पर बता देंगे।" इस बयान को राजस्थान की सियासत में संभावित मंत्रिमंडल और संगठनात्मक बदलाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।