Wednesday, 13 August 2025

अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के मिशन को आगे बढ़ाया, चुनाव आयोग और भाजपा पर मिलीभगत के आरोप


अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के मिशन को आगे बढ़ाया, चुनाव आयोग और भाजपा पर मिलीभगत के आरोप

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेसजनों ने लायंस भवन, वैशाली नगर, अजमेर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का वह वीडियो प्रदर्शित किया गया, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं।

इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राहुल गांधी के मिशन को जन-जन तक पहुंचाएं और मतदाता सूचियों में मौजूद गड़बड़ियों को उजागर करें। राठौड़ ने कहा कि भाजपा की तानाशाही और चुनाव आयोग की धांधली का पर्दाफाश करना हर कांग्रेसजन की जिम्मेदारी है, ताकि जनता आगामी चुनावों में भाजपा को सबक सिखा सके।

अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने भाजपा सरकार के “काले कारनामों” को उजागर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब जनता समझने लगी है कि भाजपा किस प्रकार सत्ता हासिल करने के लिए हथकंडे अपनाती है।

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने व्यापक गड़बड़ी की थी और इसकी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। उन्होंने दावा किया कि जांच के बाद जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, नाथूराम सिनोदिया, कांग्रेस नेता द्रोपदी कोली, गुलाम मुस्तफा, नौरत गुर्जर, शैलेंद्र अग्रवाल, चंदन सिंह, लक्ष्मी बुंदेल, कमल वर्मा सहित अनेक जिला, ब्लॉक और मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts