अजमेर। अजमेर जिले में भाजपा नेता की पत्नी की गला रेतकर हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शुरूआत में इसे अज्ञात लुटेरों की वारदात बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या के पीछे कोई लुटेरे नहीं, बल्कि मृतका का अपना पति ही शामिल था। आरोपी की पहचान रोहित सैनी के रूप में हुई है, जो भाजपा सिलोरा मंडल का महामंत्री है।
पुलिस के अनुसार मृतका संजू और आरोपी पति रोहित के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते रोहित ने अपने एक साथी के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची। वारदात को लूट जैसा दिखाने के लिए उसने मौके पर चाकू, आभूषण और अन्य सामान छोड़ दिया।
घटना के दिन राखी बांधकर पीहर से लौटते समय पति-पत्नी बाइक पर सवार थे। योजना के तहत रास्ते में रोहित ने पत्नी पर हमला किया और खुद को भी हल्की चोट पहुंचाई, ताकि पुलिस को भ्रमित कर सके। उसने कहानी गढ़ी कि बाइक सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से उसकी पत्नी के गले से आभूषण छीनने की कोशिश की और उसका गला काट दिया।
हालांकि पुलिस की कड़ी पूछताछ में रोहित सैनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।