Wednesday, 13 August 2025

जयपुर में मर्सिडीज से महंगी शराब की तस्करी का भंडाफोड़, 50 लाख की कार जब्त


जयपुर में मर्सिडीज से महंगी शराब की तस्करी का भंडाफोड़, 50 लाख की कार जब्त

जयपुर। पुलिस की कमिश्नर स्पेशल टीम (सीएसटी) ने रविवार शाम महंगी शराब की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक लग्जरी मर्सिडीज कार और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। सूचना मिलने पर सीएसटी टीम ने मर्सिडीज को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने तेज रफ्तार में गाड़ी भगा ली।

टीम ने तुरंत कार का पीछा किया और रामबाग सर्कल पर ट्रैफिक जाम के कारण वाहन फंस गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की मदद से सीएसटी कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर को दबोच लिया। तलाशी के दौरान कार से 50 हजार रुपये से अधिक कीमत की महंगी शराब बरामद हुई। इसमें 288 बीयर की बोतलें और 33 ब्रांडेड शराब की बोतलें शामिल थीं।

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त 50 लाख रुपये मूल्य की मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी शराब तस्करी के नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और सप्लाई चैन की जानकारी जुटाने में लगी है।



Previous
Next

Related Posts