उत्तर पश्चिम रेलवे को लंबे समय के बाद पांच नए सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक (ACM) मिल गए हैं। इन नियुक्तियों के साथ ही जवाहर सर्किल स्थित रेलवे मुख्यालय में अब तीन एसीएम कार्यरत होंगे, जबकि जयपुर मंडल में भी दो एसीएम की व्यवस्था हो जाएगी। इस बदलाव में मुख्यालय, जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडलों में अधिकारियों का तबादला और नई नियुक्तियां की गई हैं।
रेलवे एसीएम (आर) मदन मीना ने बताया कि पीसीओएम मदन देवड़ा और पीसीसीएम डॉ. सीमा शर्मा की अनुशंसा पर मुख्यालय के सीआरआई अजय सांखला को एसीएम (पीएम/पीएस) नियुक्त किया गया है। वे यात्री विपणन और सुविधाओं से जुड़े कार्य देखेंगे। इसी तरह चीफ ओएस (कॉमर्शियल) श्याम सुंदर को मुख्यालय में एसीएम (एफएम एंड कोर्ट) बनाया गया है, जो माल भाड़ा और कोर्ट मामलों को संभालेंगे। वहीं, मुख्यालय के चीफ लॉ असिस्टेंट बिश्वनाथ शर्मा को जयपुर मंडल में एसीएम (एफएंडएस) के रूप में भेजा गया है, जहां वे माल भाड़ा, पार्सल और खानपान जैसी यात्री सुविधाओं का प्रभार संभालेंगे।
नई नियुक्तियों के बाद मुख्यालय में विवेक शर्मा (सीबीआई/विजिलेंस), अजय सांखला और श्याम सुंदर—कुल तीन एसीएम होंगे। जयपुर मंडल में मुकेश गहलोत और बिश्वनाथ शर्मा दो एसीएम के रूप में कार्य करेंगे। इसके अलावा, मुख्यालय के सीआरआई सुरेंद्र सिंह और जयपुर के सीबीएस (सीएस) बीके गौड़ को जोधपुर मंडल का एसीएम नियुक्त किया गया है।
अधिकारियों के तबादले में राज कुमार उधवानी को जोधपुर से अजमेर, लाल चंद कुम्हार को अजमेर से बीकानेर और राज कुमार स्वर्णकार को बीकानेर से अजमेर भेजा गया है। तीनों का तबादला उनके अनुरोध पर किया गया है।
रेल विशेषज्ञ और पूर्व विजिलेंस अधिकारी एनएस शेखावत ने कहा कि पांच नए जूनियर स्केल (जेएस) ऑफिसर मिलने से वाणिज्य विभाग में लंबित कार्यों का निपटारा तेजी से होगा और विभाग की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।