जयपुर जिले के चौमूं में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। यह हादसा NH-52 (जयपुर-सीकर हाईवे) पर स्थित राधास्वामी बाग पुलिया के पास सुबह करीब 7 बजे हुआ।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के अनुसार, मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार सामोता (36) पुत्र लक्ष्मीनारायण सामोता, निवासी बधाल गांव, रेनवाल थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। राजेंद्र कुमार सुबह घर से ड्यूटी पर जा रहे थे। राधास्वामी बाग पुलिया के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार इको कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कॉन्स्टेबल सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।