अलवर। दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें डीग पुलिस के 7 जवान और एक ही परिवार के 7 सदस्य सवार कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए, जबकि कार आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार, डीग पुलिस की वैन मुल्जिम को लाने के लिए सेलावास थाना, दौसा जा रही थी। वैन में पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह (40), विकास जाट, दुलीचंद (35), लोकेश यादव (30), सरदार सिंह (50) सहित कुल 7 जवान सवार थे। चैनल नंबर 120-500 के पास पीछे से तेज रफ्तार कार ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वैन पलट गई और कार में आग लग गई।
कार में मुरादाबाद निवासी गुलफाम (30), उनकी पत्नी हीना (28), साली साहिल, और उनके चार बच्चे अखलद (10), आहिल (8), विदुदू (6) और अब्दुल्ला (4) सवार थे। हादसे में गुलफाम, हीना और साहिल गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि बच्चों को मामूली चोटें आईं।
घायलों को पहले पिनान अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में पुलिसकर्मी रिंकू मीणा और विकास को जयपुर रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज जिला अस्पताल अलवर में जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और सीधे वैन के पिछले हिस्से से टकराई, जिससे यह हादसा हुआ।