एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली के मामले में एसओजी (विशेष ऑपरेशन ग्रुप) ने बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुरक्षाकर्मी राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दोनों को तीन दिन की रिमांड पर भेजा है।
इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- "मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हेड कांस्टेबल एवं उनके पुत्र को SOG ने हिरासत में लिया है। किसी भी व्यक्ति की अपराध में संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे।"
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने यह भी कहा कि SOG को बिना किसी दबाव और हस्तक्षेप के निष्पक्ष जांच करनी चाहिए ताकि इस मामले में सच्चाई सामने आ सके।
मामले में आरोप है कि एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं में पिता-पुत्र की संलिप्तता थी। SOG फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।