नागौर। अभिनव राजस्थान पार्टी के संस्थापक और कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. अशोक चौधरी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। नागौर से जाट नेता के रूप में पहचान बनाने वाले डॉ. चौधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की मॉनिटरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और किसानों को समय पर मुआवजा दिलाने के लिए कई अहम सुझाव दिए हैं।
डॉ. चौधरी ने पूर्व में खींवसर चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में सक्रिय सहयोग किया था। उनका यह कदम भाजपा के लिए राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में पार्टी में शामिल होने का उनका निर्णय प्रदेश में भाजपा के प्रति बढ़ते जनविश्वास को दर्शाता है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि कृषि और किसान मुद्दों पर डॉ. चौधरी की समझ और अनुभव से संगठन को ग्रामीण इलाकों में मजबूती मिलेगी।