जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर में रविवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ का खुलासा करते हुए दी गई प्रस्तुति का वीडियो प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए हैं कि राहुल गांधी द्वारा जारी यह वीडियो कल, 11 अगस्त 2025 को जिला मुख्यालयों पर भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रदर्शित किया जाए।