Saturday, 09 August 2025

जयपुर में 1800 किलो नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार


जयपुर में 1800 किलो नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात शहर में नकली खाद्य सामग्री के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 1800 किलो नकली पनीर से भरी पिकअप जब्त की है। यह पनीर जयपुर की बड़ी-बड़ी होलसेल दुकानों में सप्लाई होना था। पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो पनीर से तेज बदबू आ रही थी। मौके पर ही तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा और नरश कुमार मौके पर पहुंचे और पनीर का सैंपल लिया। जांच के बाद नकली पनीर को नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि हरियाणा के मेवात से हर दिन दो पिकअप नकली पनीर लेकर जयपुर आती हैं। ये पनीर हरियाणा के फिरोजपुर जिले के निवासी अरशद पुत्र ईनस से लाया जाता है, जो इस मिलावटी पनीर की सप्लाई का मुख्य सरगना है।
डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान सांगानेर गेट पर तैनात थानाधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से नकली पनीर से भरी एक पिकअप आ रही है। नाकाबंदी कर पिकअप को रोका गया और तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

Previous
Next

Related Posts