जयपुर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरुवार शाम उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल पहुंचकर राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत की कुशलक्षेम पूछी। दिलावर इन दिनों उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वतजन सम्मान समारोह में भाग लेने आए हुए हैं।
अस्पताल पहुंचकर मंत्री दिलावर ने चपलोत से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उन्होंने चपलोत की धर्मपत्नी श्रीमती महेंद्रा देवी से भी आत्मीय भेंट कर चिकित्सकीय स्थिति की जानकारी ली।
अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों के अनुसार चपलोत के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। इस मौके पर उनके पुत्र और अन्य परिजन भी अस्पताल में मौजूद थे।