Friday, 08 August 2025

खैरथल-तिजारा जिले का बदलेगा नाम और मुख्यालय, भर्तृहरि नगर होगा नया नाम, भिवाड़ी बनेगा जिला मुख्यालय


खैरथल-तिजारा जिले का बदलेगा नाम और मुख्यालय, भर्तृहरि नगर होगा नया नाम, भिवाड़ी बनेगा जिला मुख्यालय

जयपुर। राजस्थान सरकार ने खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर 'भर्तृहरि नगर' रखने और जिला मुख्यालय को 'भिवाड़ी' स्थानांतरित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस संबंध में राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा, जिसके बाद अधिसूचना जारी कर नाम और मुख्यालय परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 4 अगस्त 2023 को प्रदेश में नए जिलों की घोषणा की थी, जिनमें खैरथल-तिजारा को नया जिला घोषित किया गया था। तब से भिवाड़ी को जिला मुख्यालय बनाने की मांग लगातार उठ रही थी। अब नाम परिवर्तन और मुख्यालय स्थानांतरण की मंजूरी देकर सरकार ने स्थानीय जनता की मांगों को सकारात्मक संकेत दिया है।

लंबी प्रशासनिक प्रक्रिया: केवल मुख्यमंत्री की मंजूरी से नाम परिवर्तन प्रक्रिया पूरी नहीं होती। अगला चरण होगा:

  1. प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में जाएगा

  2. विधानसभा में रखा जाएगा और वहां से मंजूरी ली जाएगी

  3. उसके बाद प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा

  4. गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद हीआधिकारिक रूप से जिले का नाम और मुख्यालय बदला जा सकेगा
    क्यों 'भर्तृहरि नगर'?

हालांकि प्रस्ताव में इसके कारणों का विस्तृत उल्लेख नहीं है, लेकिन भर्तृहरि का नाम राजस्थान की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पहचान से जुड़ा है। सरकार इस नाम को राज्य की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने और स्थानीय पहचान को सशक्त करने के प्रयास के रूप में देख रही है।

Previous
Next

Related Posts