Friday, 08 August 2025

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन गडकरी मंत्री से की मुलाकात


उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन गडकरी मंत्री से की मुलाकात

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने गुरुवार को नई दिल्ली में राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण बैठकें कीं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट कर राजस्थान के विकास और जनहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

लोकतंत्र और जनसेवा पर चर्चा:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने तथा जनहित से जुड़े विषयों पर श्री बिड़ला के साथ संवाद सदैव प्रेरणादायक होता है। उनके दृष्टिकोण से सकारात्मक मार्गदर्शन प्राप्त होता है।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नई दिल्ली में  गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य के विकास और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य के विकास और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

समसामयिक मुद्दों पर अमित शाह से संवाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट के दौरान वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक और जनहित के विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गृहमंत्री के अनुभव और स्पष्ट सोच से मुझे प्रेरणादायक मार्गदर्शन मिला है।

सड़क परियोजनाओं और एक्सप्रेसवे पर चर्चा: केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उपमुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जुड़े विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गडकरी ने सभी विषयों पर सकारात्मक आश्वासन दिया है। उनकी दूरदर्शी सोच और राजस्थान के विकास के प्रति प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है।”

इस दौरे को राज्य और केंद्र सरकार के बीच आपसी समन्वय और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts