Wednesday, 10 December 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल व विधायकों के साथ बैठक की: जनप्रतिनिधियों को जनता से जुड़ने और नियमित प्रवास के निर्देश


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल व विधायकों के साथ बैठक की: जनप्रतिनिधियों को जनता से जुड़ने और नियमित प्रवास के निर्देश

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर मंत्री-परिषद् के सदस्यों और भाजपा विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्री-परिषद् के सदस्य और भाजपा दल के विधायक मौजूद रहे। बैठक का मुख्य फोकस—जनप्रतिनिधियों का आमजन से अधिक जुड़ाव, नियमित प्रवास और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाना रहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह है और जन आकांक्षाओं को पूरा करना उसकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सबका साथ–सबका विकास के संकल्प के साथ दोनों बजट में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को समान रूप से बजट आवंटित किया। सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 15 दिनों तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को जनप्रतिनिधियों के लिए जनता और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद का अवसर बताया।

सीएम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के दो वर्ष में किए गए विकास कार्य कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों से कई गुना अधिक हैं, और कांग्रेस के पास इसका कोई जवाब नहीं। उन्होंने यमुना जल समझौता, रामजल सेतु लिंक परियोजना जैसे ऐतिहासिक कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में जल उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में ये निर्णय मील का पत्थर साबित होंगे।

उन्होंने बताया कि पहले ही वर्ष में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए, जिनमें से 7 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट ज़मीन पर उतर चुके हैं। अब तक लगभग 92 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी जा चुकी है, और दिसंबर में 15 हजार से अधिक नई नियुक्तियाँ दी जाएँगी। निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए सरकार नई नीतियाँ लागू कर रही है।

मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित प्रवास करें, कार्यकर्ताओं और जनता से फीडबैक लें, नए लोगों को संगठन से जोड़ें और राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचाएं। उन्होंने निकाय एवं पंचायत चुनावों की तैयारियों को भी तेज करने पर बल दिया।

Previous
Next

Related Posts