Wednesday, 10 December 2025

भारत की धमाकेदार जीत: पहले T20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया — मेहमान टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 74 पर ढेर


भारत की धमाकेदार जीत: पहले T20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया — मेहमान टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 74 पर ढेर
pic @bcci

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 09 दिसंबर को खेला गया। टेस्ट और वनडे श्रृंखला के बाद अब टी20 में भी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत करते हुए साउथ अफ्रीका को 101 रन से करारी शिकस्त दी।

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की मजबूत बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने पारी को संतुलित रखा और साझेदारी की बदौलत प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बिखरी, 12.3 ओवर में ऑल आउट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह लड़खड़ा गई और 12.3 ओवर में मात्र 74 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण—विशेषकर बुमराह, अर्शदीप और वरुण चक्रवर्ती—ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ विपक्ष को कभी नहीं टिकने दिया।

स्कोरकार्ड:

  • भारत: 175/6 (20 ओवर)

  • साउथ अफ्रीका: 74 (12.3 ओवर)

इस जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगले मुकाबले में साउथ अफ्रीका वापसी की कोशिश करेगी, जबकि टीम इंडिया बढ़त को मजबूत करने उतरेगी।

    Previous
    Next

    Related Posts