Friday, 08 August 2025

पति-पत्नी के झगड़ा: गले पर चाकू मारकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी और भाई घायल


पति-पत्नी के झगड़ा: गले पर चाकू मारकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी और भाई घायल

बीकानेर। बीकानेर के कमला कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार रात एक पारिवारिक विवाद दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। 42 वर्षीय सन्नी पंवार ने पत्नी से झगड़े के बाद गले पर चाकू से वार कर आत्महत्या कर ली, जबकि पत्नी ममता पंवार और छोटा भाई जीतू उसे रोकने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गए।

रोजाना होते थे झगड़े, इस बार जानलेवा साबित हुआ: एएसपी सौरभ तिवाड़ी के अनुसार बुधवार रात करीब 9:30 बजे पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते गंभीर विवाद में बदल गई। पहले तो यह झगड़े सिर्फ बहस तक सीमित रहते थे, लेकिन इस बार मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

किचन से चाकू लाकर काट लिया अपना गला:गुस्से में आकर सन्नी किचन से सब्जी काटने वाला चाकू उठा लाया और अपने गले पर वार कर लिया। इस बीच पत्नी ममता ने उसे रोकने की कोशिश की, जिससे वह भी घायल हो गई। छोटा भाई जीतू भी विवाद सुलझाने के लिए बीच में आया लेकिन वह भी चाकू की चपेट में आ गया।

मौके पर ही ढेर हो गया सन्नी:परिजनों ने सन्नी को तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, ममता और जीतू को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस कर रही जांच, पत्नी ने दिए बयान:एएसपी ने बताया कि ममता पंवार के प्राथमिक बयान के आधार पर मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts