Monday, 11 August 2025

सोशल मीडिया पर दोस्ती, होटल में दुष्कर्म — अजमेर की छात्रा ने यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर लगाए सनसनीखेज आरोप


सोशल मीडिया पर दोस्ती, होटल में दुष्कर्म — अजमेर की छात्रा ने यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर लगाए सनसनीखेज आरोप

राजस्थान के अजमेर शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्षीय छात्रा ने यूपी पुलिस में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि शिकायत में आरोपी को उत्तर प्रदेश में पदस्थापित दिल्ली पुलिस का जवान बताया गया है।

सोशल मीडिया से हुई पहचान, होटल में किया दुष्कर्म

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2025 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी आरोपी से पहचान हुई थी, जिसने खुद को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताया। आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा और दोनों की नियमित बातचीत होने लगी।

इसके बाद दोनों अजमेर के एक होटल में मिले, जहां आरोपी ने पहले अश्लील हरकतें कीं और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने माफी मांगकर उसे बहलाया।

यूपीपीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। साथ ही खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसने अपने पद का रौब दिखाया, और कहा कि वह उसे किसी भी झूठे केस में फंसा सकता है।

पीड़िता के मुताबिक, जब उसने शादी की बात की तो आरोपी के परिवार ने रिश्ता ठुकरा दिया। आरोपी इस समय नोएडा, उत्तर प्रदेश में तैनात बताया गया है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि तथ्यों की जांच जारी है, और प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts