उदयपुर। उदयपुर जिले में पुलिस ने पेट्रोल टैंकरों से चोरी और मिलावट करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक टैंकर, एक पिकअप वाहन, और बड़ी मात्रा में अवैध ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल और वल्लभनगर वृताधिकारी राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में की गई। संयुक्त ऑपरेशन में डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और भींडर थाना अधिकारी पूनाराम की टीम शामिल थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्टेट हाईवे 53 पर स्थित भैरूनाथ होटल एवं रेस्टोरेंट, सवना के पास टैंकर से पेट्रोल चोरी कर उसमें सॉल्वेंट मिलाकर बेच रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और पाया कि आरोपी टैंकर से पेट्रोल निकालकर पिकअप में रखे ड्रमों में भर रहे थे, और होटल की छत पर रखे ड्रमों से सॉल्वेंट निकालकर टैंकर में वापस भर रहे थे ताकि चोरी की गई मात्रा छिपाई जा सके।
आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे टैंकर की छत पर लगी एल्यूमिनियम सीट के रिवेट/बोल्ट हटाकर, पाइप और नोजल के जरिये पेट्रोल निकालते, और बदले में सॉल्वेंट या केमिकल डाल देते थे। टैंकर के जीपीएस को हटाकर पास खड़ी बाइक में रख देते थे, ताकि टैंकर की लोकेशन में बदलाव न दिखे और सिस्टम को चकमा मिल सके। चोरी किया गया पेट्रोल बाजार भाव से बेचा जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:राजेन्द्र पुत्र सवजी – टैंकर चालक,कपिल पुत्र मोतीलाल – खलासी, निवासी सागवाड़ा, डूंगरपुर और राजेन्द्र सिंह पुत्र नाथूसिंह – होटल संचालक, निवासी अखेपुर, सलूम्बर शामिल है।
मौके से जब्त सामग्री में एक टैंकर, पिकअप वाहन, और ज्वलनशील रसायन से भरे ड्रम शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस ऑपरेशन में डीएसटी व भींडर थाने की 15 सदस्यीय टीम ने भाग लिया, जिसमें पुलिस अधिकारियों और जवानों की सक्रिय भूमिका रही।