Wednesday, 13 August 2025

प्रतीक कोहली अजमेर योगासन संघ के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त


प्रतीक कोहली अजमेर योगासन संघ के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त

अजमेर। योग के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी, योगासन खेल के प्रति समर्पण और संगठनात्मक क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए प्रतीक कोहली को अजमेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (AYSA) का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

प्रतीक कोहली ने इस नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए संघ के अध्यक्ष रमेश सोनी, सचिव यतींद्र शास्त्री, योगा के NIS कोच देवांशु ओझा एवं जिम्नास्टिक कोच मोहसिन खान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अजमेर जिले में योगासन खेल को नई दिशा और गति प्रदान करने का भरपूर प्रयास करेंगे, जिससे यह खेल जिले में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सके।

Previous
Next

Related Posts