राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के उस फैसले पर तीखा हमला बोला है, जिसमें शिक्षा, पंचायतीराज और संस्कृत शिक्षा विभागों में विदेशी सामान की खरीद पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है।
डोटासरा ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दिलावर को "बौद्धिक रूप से बीमार" बताते हुए कहा कि “उन्हें किसी अच्छे अस्पताल में इलाज और आराम की सख्त आवश्यकता है।”
उन्होंने लिखा, “हर दिन बेतुके बयान और निर्णयों से शिक्षा व्यवस्था का बेड़ागर्क करने में लगे मंत्री अब विदेशी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाकर शिक्षा के आधुनिकीकरण के खिलाफ काम कर रहे हैं। यह फैसला ना केवल अनुपयुक्त बल्कि विवेकहीन भी है।”
डोटासरा ने सवाल उठाया कि क्या मंत्री अब सरकारी ईमेल, विदेशी कंपनियों के मोबाइल फोन, कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास, प्रोजेक्टर, स्कैनर जैसी तमाम सुविधाओं का भी बहिष्कार करेंगे? उन्होंने इसे “आरएसएस का एजेंडा थोपने की कोशिश” करार देते हुए कहा कि यह कदम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और तकनीकी उन्नति के लिए खतरनाक है।
डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की कि वे इस फैसले का संज्ञान लें और शिक्षा मंत्री को इस “अविवेकी कदम” से रोकें, क्योंकि यह निर्णय लाखों छात्रों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है।