Wednesday, 13 August 2025

दीन दुःखी दिव्यांग सेवा संस्था की कार्यकारिणी बैठक आयोजित, 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय


दीन दुःखी दिव्यांग सेवा संस्था की कार्यकारिणी बैठक आयोजित, 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय

दीन दुःखी दिव्यांग सेवा संस्था की कार्यकारिणी बैठक संस्था के कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें आगामी 79 वें स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस प्रातः 9:15 बजे झंडारोहण के साथ पूरे उत्साह से मनाया जाएगा। साथ ही, कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के नाम पर विचार-विमर्श किया गया, तथा इस संबंध में अंतिम निर्णय संस्था के अध्यक्ष महेंद्र कुमार जोशी पर छोड़ा गया।

बैठक की अध्यक्षता संस्था की संस्थापक श्रीमती भगवती देवी ने की। बैठक में संस्था के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री किशोर कुमार परिहार के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदस्यों ने उनके द्वारा संस्था के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
बैठक में मुख्य संरक्षक डा. नासिर मोहम्मद मदनी, अध्यक्ष महेंद्र कुमार जोशी, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका डा. ममनुन फातमा, महासचिव मुबाशिर हुसैन, कोषाध्यक्ष हरिशंकर जोशी, कार्यकारिणी सदस्य कविता चौहान, ललित जोशी, सदस्य मुकेश जोशी, दिव्या, माला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts