Thursday, 21 August 2025

डेगाना कार्यकर्ताओं ने जयपुर में डोटासरा से की मुलाकात, कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प


डेगाना कार्यकर्ताओं ने जयपुर में डोटासरा से की मुलाकात, कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में सोमवार को डेगाना विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों, मण्डल अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों और सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से भेंट कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को मज़बूत बनाने और आगामी चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने का विश्वास भी जताया। डोटासरा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक के पार्टी छोड़ने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं से परामर्श कर संगठन को नए सिरे से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन कार्यकर्ताओं ने आगामी नगर निकाय और पंचायत राज चुनावों में कांग्रेस का परचम बुलंद करने का संकल्प लिया है।

डोटासरा ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, वोटर लिस्ट से नाम हटाए जा रहे हैं, और असहमति रखने वालों पर दमनात्मक कार्रवाइयां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज़ दबाई जा रही है, जिससे भय का वातावरण बन गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को पूरे राज्य में मजबूती दी जा रही है। जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, मण्डल अध्यक्षों और नगर कांग्रेस कमेटियों का गठन लगभग पूर्ण हो चुका है और वार्ड स्तर तक संगठनात्मक विस्तार शीघ्र होगा। डोटासरा ने बताया कि अब तक 120 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियों और बीएलए की नियुक्ति हो चुकी है, शेष क्षेत्रों में 7 दिन के भीतर नियुक्तियाँ पूरी कर ली जाएंगी। इसके लिए वे स्वयं विधायकों व स्थानीय नेताओं से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की तुलना में कांग्रेस के अधिक पदाधिकारी नियुक्त हो चुके हैं, और पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में है।

उन्होंने भाजपा सरकार को "पर्ची सरकार" बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद निर्णय नहीं ले रहे, बल्कि तैयार भाषण और प्रेस नोट पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले ही भाषण लीक होना सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए कि या तो सरकार की "पर्ची" बदल दे या मुख्यमंत्री को विवेक से काम करने की छूट दे।

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष ने सभी विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक 15 दिन में एक बार जयपुर कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक आयोजित करें और संगठन से जुड़ी समस्याओं व भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर फीडबैक साझा करें।

Previous
Next

Related Posts