Tuesday, 29 July 2025

हिमाचल के मंडी में बादल फटा, 2 की मौत, 2 लापता; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद


हिमाचल के मंडी में बादल फटा, 2 की मौत, 2 लापता; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार देर रात बादल फटने की घटना सामने आई है। आपदा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है और 15 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

तेज बारिश और बादल फटने के चलते जिले में भारी नुकसान की खबर है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे और मंडी-जोगिंदरनगर फोरलेन को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है। भूस्खलन और मलबे के चलते कई वाहन फंसे हुए हैं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। खराब मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते रेस्क्यू में बाधाएं आ रही हैं, लेकिन प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी हुई है।

राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे आवश्यक होने पर ही यात्रा करें तथा नदी-नालों के किनारे जाने से बचें।

    Previous
    Next

    Related Posts