Tuesday, 29 July 2025

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 14 जिलों में चेतावनी, 8 जिलों में स्कूल बंद


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 14 जिलों में चेतावनी, 8 जिलों में स्कूल बंद

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 जुलाई, 2025 को विशेष प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 28-29 जुलाई के दौरान प्रदेश के कोटा, अजमेर, जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग ने सोमवार, 29 जुलाई को राज्य के 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे में कई जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर और अजमेर जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इन जिलों में जलभराव और सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 

गत 24 घंटों में राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें कोटा के रामगंज मंडी में सर्वाधिक 242 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा मानसूनी ट्रफ रेखा के प्रभाव से आने वाले दिनों में भी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है, जबकि बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 1 अगस्त को भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने 2 अगस्त के बाद राज्य में वर्षा की तीव्रता में कमी आने और केवल हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।

    Previous
    Next

    Related Posts