Saturday, 16 August 2025

सीकर में REET की तैयारी कर रही युवती की संदिग्ध मौत, रेप व हत्या की आशंका


सीकर में REET की तैयारी कर रही युवती की संदिग्ध मौत, रेप व हत्या की आशंका

सीकर में REET परीक्षा की तैयारी कर रही 25 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृतका नागौर जिले की रहने वाली थी और बीते दो महीनों से सीकर शहर में एक मकान किराए पर लेकर रह रही थी। घटना को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं — उनका दावा है कि युवती के एक पुराने मित्र ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की है। साथ ही, मकान मालिक की भूमिका पर भी संदेह जताया गया है।

मृतका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और उसके माता-पिता गुजरात में रहते हैं। वह पढ़ाई को लेकर सीकर आई थी, जहां वह अकेले रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सीकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही, संदिग्ध व्यक्ति और मकान मालिक की भूमिका की भी बारीकी से जांच की जा रही है। परिवार की शिकायत के आधार पर धारा 302 (हत्या) और 376 (दुष्कर्म) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।

    Previous
    Next

    Related Posts