अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को नगर निगम के अधिकारियों की बड़ी बैठक लेकर नगर प्रबंधन पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अफसरों को साफ निर्देश दिए कि अजमेर शहर को इंदौर की तर्ज पर स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने की योजना पर तुरंत अमल शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही और ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अफसर निष्ठापूर्वक और सक्रियता से काम करें।
बैठक में उन्होंने बंद पड़े नालों को खोलने, सड़कों और सीवरेज को दुरुस्त करने, आनासागर व चौरसियावास तालाब का जल निकासी हेतु वैकल्पिक मार्ग तैयार करने जैसे जरूरी कार्यों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पानी निकासी, नालियों की सफाई, जीर्ण-शीर्ण भवनों की सूचीकरण, अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई, तथा वेडिंग-नॉन वेडिंग जोन के पालन की कड़ाई से पालना करने की सख्त हिदायत दी गई।
उन्होंने निगम द्वारा होटलों का अधूरा सर्वे और स्टे हटने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई और कहा कि जिम्मेदार अफसरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अवैध निर्माण और अवैध होटल गतिविधियों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत कर कार्रवाई करने को भी कहा।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों – बजरंगगढ़, मेडिकल कॉलेज, इंडिया मोटर सर्किल, मोती विहार, वन विहार, पुलिस लाइन, गुलमोहर कॉलोनी आदि में नाले खोलने और जलभराव मुक्त करने के प्रस्तावों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही वेरुण सागर कैचमेंट विस्तार, आनासागर से माकड़वाली तालाब तक पानी डाइवर्जन, और पुलिस लाइन में घोड़ों की रपट नाला खोलने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तेजी से काम करने को कहा।
उद्यानों की देखरेख, शहर की सड़कें व होटल रिकॉर्ड अपडेट, और संपूर्ण नगर में स्वच्छता व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया गया।