Thursday, 21 August 2025

झालावाड़ हादसे पर बोले डोटासरा—राजनीति नहीं, जवाबदेही निभाएं सभी नेता


झालावाड़ हादसे पर बोले डोटासरा—राजनीति नहीं, जवाबदेही निभाएं सभी नेता

झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव के स्कूल में छत गिरने से सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद राज्यभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस बीच राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस हादसे पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए नेताओं से राजनीति की बजाय जवाबदेही निभाने की अपील की है।

डोटासरा ने शनिवार को सार्वजनिक बयान जारी करते हुए कहा कि यह समय राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि सरकारी सिस्टम की जिम्मेदारी तय करने का है। उन्होंने सभी सांसदों और विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने सांसद और विधायक कोष से जर्जर स्कूल भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य सरकारी इमारतों की मरम्मत हेतु धनराशि दें ताकि भविष्य में इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हालांकि, इससे पहले 25 जुलाई को डोटासरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा था—"यह सिर्फ हादसा नहीं, हत्या है! यह भाजपा सरकार के फेल सिस्टम और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। बार-बार चेताने के बावजूद जर्जर स्कूलों की अनदेखी क्यों की जाती रही?"

डोटासरा ने सीकर कलेक्टर को पत्र लिखकर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में स्थित जर्जर स्कूलों, आंगनबाड़ियों और अन्य सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी की है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस दिशा में मिलकर कार्य करें, क्योंकि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा से बड़ा कोई विषय नहीं हो सकता।

Previous
Next

Related Posts