झालावाड़ में विद्यालय भवन हादसे के बाद राज्यभर में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को अजमेर जिले के सभी विद्यालयों और सार्वजनिक भवनों की संरचनात्मक स्थिति का तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला कलक्टर एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक से टेलीफोन पर चर्चा कर कहा कि जिले में संचालित सभी विद्यालय परिसरों की इमारतों का गहन निरीक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता पर करवाया जाए।
देवनानी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन भवनों की स्थिति जर्जर, क्षतिग्रस्त अथवा असुरक्षित है, उन्हें तुरंत उपयोग के लिए प्रतिबंधित कर विद्यार्थियों व स्टाफ को दूर रखा जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य औपचारिकता नहीं होना चाहिए बल्कि जमीनी सच्चाई के आधार पर निष्पक्ष, तकनीकी जांच होनी चाहिए। आवश्यकता होने पर तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता लेकर रिपोर्ट तैयार की जाए और जिन स्कूलों की हालत अत्यंत खराब है, वहां वैकल्पिक भवनों में शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि विद्यार्थियों की सुरक्षा से कोई भी समझौता अस्वीकार्य होगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य संबद्ध विभागों को समन्वय से यह कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने को कहा। देवनानी ने अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं फील्ड में जाकर स्कूल परिसरों का निरीक्षण करें और जरूरतमंद स्थानों पर शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करवाएं।